पूर्व अमेरिकी खुफिया एजेंट एडवार्ड स्नोडेन
अमेरिकी पत्रिका विदेश नीति की 13 तारीख की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व अमेरिकी खुफिया एजेंट एडवार्ड स्नोडेन ने भारत स्थिति अमेरिकी दूतावास में काम किया था और भारत में कंप्यूटर ट्रेनिंग लिया था ।
इस रिपोर्ट में कहा गया कि स्नोडेन ने सितंबर 2010 में तकनीकी विशेषज्ञ की हैसियत से भारत स्थित अमेरिकी दूतावास में किया था और भारत में नैतिक हैकिंग और सुरक्षा विश्लेषण समेत कंप्यूटर ट्रेनिंग क्साल में भाग लिया था ।
भारत के कोनिंग सोलुशिंस नामक कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कूल ने अपने स्कूल में स्नोडेन की ट्रेनिंग की बात की पुष्टि की ।इस स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि स्नोडेन ने स्कूल के प्रश्नावाली पत्र में यह बात नहीं छिपायी कि वे अमेरिकी सुरक्षा संस्था में काम करते थे ।स्नोडेन ने स्कूल को बताया था कि उन के मालिक इस स्कूल को मान्यता देता है और वे अपने मालिक के लिए इस स्कूल के ट्रेनिंग क्लास की समीक्षा भी करेंगे ।