"चीन में टैगोर का दिल"शीर्षक पुस्तक का लोकार्पण समारोह 10 जनवरी को पेइचिंग विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन पेइचिंग विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा स्कूल के एशियाई और अफ्रीकी भाषा व साहित्य विभाग ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने चीन-भारत आदान-प्रदान बढ़ाने में रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका की प्रशंसा करते हुए टैगोर के कविताओं के प्रति अपना प्यार जताया।
इस संबंध में जारी कार्यक्रम में"चीन में टैगोर का दिल"शीर्षक पुस्तक का लोकार्पण समारोह, एशियाई व अफ्रीकी साहित्यिक अध्ययन की पुस्तक प्रदर्शनी, "चीन में टैगोर"फोटो प्रदर्शनी और टैगोर के नाटक"डाकघर"का शो शामिल होंगे।
(मीनू)