तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से मिले समाचार के अनुसार वर्ष 2013 में तिब्बत के शिक्षा क्षेत्र पर पहली बार दस अरब युआन से ज्यादा खर्च किया गया है जिसमें पिछले साल से 14.6 प्रतिश्त की बढ़त देखी गई है। तिब्बत में प्राथमिक स्कूलों में जाने वाले छात्रों का अनुपात 99.95 प्रतिश्त तक और जूनियर हाई स्कूल में जाने वाले छात्रों का अनुपात 98.75प्रतिश्त तक पहुंचा। हाई स्कूल स्तरीय शैक्षिक संस्थानों में भी प्रगति देखी जा रही है जिनमें पिछले साल छात्रों की संख्या 53 हजार हो गई ।हाई स्कूल जाने वाले छात्रों का अनुपात 72.23 प्रतिश्त तक पहुंचा।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा विभाग के निर्देशक मा शंग चांग ने कहा कि तिब्बत की विभिन्न 43 शिक्षा संबंधी सार्थक नीतियों में 1.891 अरब युआन खर्च किया गया ।
इसके अलावा,तिब्बत में अनिवार्य शिक्षा के दौरान छात्रों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार के सुधार के लिए 12.5 करोड़ युआन खर्च किए गए जिससे 2.1 लाख छात्रों को लाभ मिला।