अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने 12 जनवरी को पेरिस में इसकी पुष्टि की कि सीरियाई विपक्ष 22 जनवरी को स्विस में आयोजित सीरिया मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।
पेरिस स्थित अमेरिकी दूतावास में कतार के विदेश मंत्री खालेद बिन मोहमद अल-अत्तिया के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही। केरी के अनुसार उस दिन सीरिया के फ़्रेन्ज़ की बैठक में भाग लेते हुए 11 देशों के विदेश मंत्रियों ने सीरिया के बाहर मुख्य विपक्ष सीरियाई क्रांतिकारी व विपक्षी बलों के राष्ट्रीय गठबंधन के अध्यक्ष अहमद जर्बा के साथ बहुत रचनात्मक वार्ता की।
वार्ता के बाद संवाददाता सम्मेलन में फ़्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेन फ़ाबियस ने बताया कि वार्ता में उपस्थित विदेश मंत्रियों को उम्मीद है कि दूसरा जिनेवा सम्मेलन निर्धारित समय पर आयोजित होगा और सफल रहेगा। संपूर्ण प्रशासनिक अधिकारों से संपन्न संक्रमणकालीन सरकार गठित करने के मकसद से इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। लेकिन राष्ट्रीय गठबंधन दूसरे जिनेवा सम्मेलन में भाग लेगा या नहीं इसकी पुष्टि जर्बा ने नहीं की ।
13 जनवरी को केरी पेरिस में रूसी विदेश मंत्री सरगेई लवरोव और सीरिया संकट पर संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के विशेष दूत लख्दर ब्राहीमी से भेंट करेंगे और जर्बा के साथ दूसरी वार्ता करेंगे, जिसमें दूसरे जिनेवा सम्मेलन की तैयारी की जाएगी। फ़्रांसीसी मीडिया के अनुसार सीरिया सरकार के प्रतिनिधियों के साथ दूसरे जिनेवा सम्मेलन में हिस्सा लेने की मांग को लेकर सीरियाई विपक्ष विभिन्न पक्षों का दबाव झेल रहा है।
(लिली)