यूनान प्रांत के डीछिंग प्रेफेक्चर की शांग्रीला काउंटी के डूखोजोंग पुराचीन शहर में लगी आग से प्रभावित जनता के पुनर्वास का कार्य अच्छी तरह से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार अभी तक अग्निकांड से पीड़ित 550 व्यक्ति हॉटल में रह रहे हैं। उनके लिये कपड़े, भोजन व मकान का बंदोबस्त किया जा रहा है। साथ ही अग्निकांड के कारणों की जांच-पड़ताल भी की जा रही है।
12 जनवरी को 13 बजे तक डूखोजोंग शहर में प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में जल, बिजली व दूरसंचार आदि बुनियादी सुविधाओं को बहाल कर दिया गया। वर्तमान में वहां के स्थानीय निवासियों को तीन बस्तियों ने हॉटल या रिश्तेदारों व दोस्तों के घर में आश्रय लेने जैसे तरीकों से 2600 व्यक्तियों का पुनर्वास किया है।
11 जनवरी की सुबह शांग्रीला काउंटी के डूखोजोंग पुराना शहर में भीषण आग लग गई, जिससे 335 परिवार प्रभावित हुए हैं।
चंद्रिमा