आग से पूर्व तु क जोंग नामक पुराने शहर की झलक
दक्षिण पश्चिमी चीन के युनान प्रांत की शांग्री ला काउंटी के तु क जोंग नामक पुराने शहर में लगी भीषण आग पर अब तक काबू पा लिया गया है।प्रारंभिक आंकडों के मुताबिक 100 से अधिक मकान आग में जलकर नष्ट हो गए और आर्थिक नुकसान 10 करोड़ य्वान के आसपास आंका गया है ।
शांग्री ला काउंटी के तु क जोंग पुराने शहर का इतिहास 1300 साल पुराना है ,जो चीन में बचा हुआ सबसे बडा और सबसे अच्छा प्राचीन तिब्बती रिहायशी इलाका है। यह पुराना शहर बौद्ध सूत्र में लिखे गये आदर्श देश शामभाला यानी शांग्री ला के मुताबिक निर्मित किया गया था। पिछले कुछ सालों में तु क जोंग पुराना शहर एक आकर्षक पर्यटन स्थल बन चुका है, जिसमें कई सौ दुकानें व होटल हैं।
11 जनवरी के तड़के तू क जोंग में आग लग गई। स्थानीय सरकार फौरन सतर्क हो गई और आग बुझाने के लिए 1000 से अधिक पुलिस,सैनिक और सरकारी कर्मचारी भेजे ।
आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।