राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन संस्था की कार्य बैठक से मिली खबर के अनुसार चीन वर्ष 2014 में पूंजी खाते में चीनी मुद्रा रनमिनबी के विनिमय में तेजी लाएगा ।इसके साथ चीन सीमा पारीय पूंजी के बहाव के खतरे से सतर्क रहकर व्यवस्थित और क्षेत्रीय वित्तीय संकट पैदा होने से रोकेगा ताकि अर्थव्यवस्था और समाज के निरंतर व स्वस्थ विकास को बढा़वा मिले ।
इस बैठक में कहा गया कि वर्ष 2014 चीन के विदेशी मुद्रा प्रबंधन कार्य अंतरराष्ट्रीय आय-व्यय का संतुलन बढा़ने पर केंद्रित होगा ।चीन विदेशी मुद्रा प्रबंधन के सुधार व खुलेपन को गति देगा ,व्यापार व निवेश के सरलीकरण को बढा़एगा , विदेशी मुद्रा संसाधन के बंटवारे में बाजार की निर्णायक भूमिका निभाएगा और विदेशी मुद्रा भंडारण व प्रबंधन को सुधारेगा।