Web  hindi.cri.cn
अमेरिका के लगाए बेवजह आरोप पर आपत्ति जतायी चीन ने
2014-01-10 18:54:25

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वेनयिंग ने 10 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार को संबंधित द्वीपों व रीफ़ और समुद्रीय क्षेत्र में जैविक और गैर-जैविक संसाधनों का प्रबंधन करने का अधिकार और कर्तव्य है। कई सालों तक लागू किये गये स्थानीय मत्स्य कानूनी धाराओं के तकनीकी संशोधन, अगर कोई कहता है कि इससे क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता का खतरा पैदा होगा, तो उसके अपने गुप्त उद्देश्य हैं।

चीनी लोक गणराज्य मत्स्य कानून के पालन पर हाईनान प्रांत के नियम के संदर्भ में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन प्साकी ने 9 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण चीन सागर में विवादास्पद समुद्रीय क्षेत्र में दूसरे देशों की मत्स्य गतिविधियों पर अंकुश लगाने का चीन का कदम भड़काऊ और खरतनाक माना जाता है। इन बातों के प्रति ह्वा छ्वेनयिंग ने चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में आपत्ति और विरोध जताया।

ह्वा के अनुसार अगर अमेरिकी सच में क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाये रखना चाहता है, उसे प्रत्यक्ष वार्ता करके मामलों से निपटने के लिये संबंधित देशों की कोशिशों का सम्मान और समर्थन करना चाहिये, उसे अपने वचन का पालन करते हुए खुद की बातों एवं कार्रवाइयों पर ध्यान देते हुए दक्षिण चीन सागर में सहयोग के लिये रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए और कोई भी गलत संदेश देने से बचना चाहिये।(लिली)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040