वर्ष 2006 में आरंभ "तिब्बत में किसानों व चरवाहों के लिये आवास परियोजना" वर्ष 2013 के अंत तक पूरी तरह से संपन्न की गयी। 23 लाख तिब्बती किसानों व चरवाहों के नये आवास में बसने का सपना पूरा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2013 के अंत तक इस आवास परियोजना के तहत 4 लाख 60 हज़ार 300 तिब्बती परिवार नये मकान में रहने लगे। पूरे प्रदेश में प्रति व्यक्ति औसत फ़्लोर स्पेस 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा। पहले के छोटे, अंधकारमय मकान, जिनमें मानव और पशु साथ-साथ रहते थे, अब वहां आधुनिक इमारतें बन गयी हैं।
(लिली)