चीनी कस्टम्स द्वारा 10 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 में चीन का विदेशी व्यापार एक नयी ऊंचाई पर पहुंचा। साल भर आयात-निर्यात की कुल रकम 41.6 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गयी। विनिमय दर के कारण को छोड़कर यह वर्ष 2012 के इसी अवधि से 7.6 प्रतिशत अधिक रहा। वर्ष 2012 में आयात-निर्यात की वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत थी।
आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष चीन की निर्यात रकम 22.1 खरब डॉलर रही। आयात रकम 19.5 खरब डॉलर है। वे क्रमशः 7.9 प्रतिशत व 7.3 प्रतिशत तक बढ़ गयीं। साल भर व्यापार अधिशेष 2 खरब 59 अरब 75 करोड़ डॉलर है, जो 12.8 प्रतिशत अधिक रहा। इसके अलावा वर्ष 2013 में यूरोपीय संघ, अमेरिका व आसियान चीन के पहले तीन बड़े व्यापार साझेदार बन गये।
चंद्रिमा