Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तानी और अमेरिकी वैज्ञानिकों को मिला चीनी पुरस्कार
2014-01-10 09:25:59

चीनी वैज्ञानिक अकादमी का 2013 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पुरस्कार 9 जनवरी को सार्वजनिक किया गया। पाकिस्तानी वैज्ञानिक अकादमी के प्रधान अट्टा-उर रहमान और अमेरिकी ड्यूक विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर वांग श्याओफ़ान ने समान रुप से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

अट्टा-उर रहमान मुख्य तौर पर जैविक और प्राकृतिक औषधियों का रासायनिक अनुसंधान करते हैं। वे पाक और चीनी वैज्ञानिक अकादमियों के बीच सहयोग में लगे हुए है। उन्होंने पाक सरकार की सहायता राशि से पीएचडी संयुक्त प्रशिक्षण परियोजना शुरु की, जिसके बाद क्रमशः 390 से अधिक पाक विद्यार्थियों को मशहूर चीनी विश्वविद्यालयों में पीएचडी उपाधि के लिए भेजा।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040