चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छून इंग ने 9 जनवरी को कहा कि बांग्लादेश के अच्छे पड़ोसी के रूप में चीन उम्मीद करता है कि बांग्लादेश की विभिन्न राजनीतिक शक्ति वार्ता के जरिए राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक शांति व आर्थिक विकास को पूरा कर सकेंगी।
उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जब संवाददाता ने पूछा कि बांग्लादेश में 10वें संसदीय चुनाव समाप्त हो गए हैं। बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चीन क्या टिप्पणी करना चाहता है?
तो ह्वा छून इंग ने जवाब दिया है कि बांग्लादेश में संसदीय चुनाव 5 जनवरी को संपन्न हुए। बांग्लादेश के अच्छे पड़ोसी देश के रूप में चीन बांग्लादेश की स्थिति पर ध्यान देता है। आशा है कि बांग्लादेश की विभिन्न राजनीतिक शक्ति देश के दीर्घकालीन व बुनियादी हितों के मद्देनजर वार्ता से राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक शांति व आर्थिक विकास को पूरा कर सकेंगी।
चंद्रिमा