इधर के दिनों में बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली च्वन ने क्रमशः बांग्लादेश स्थित भारत, अमेरिका, रूस व जर्मन के राजदूतों से मुलाकात कीं और बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति पर रायों का आदान-प्रदान किया।
ली च्वन ने कहा कि आम चुनाव के बाद बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति और डांवाडोल हो गयी। चीन विभिन्न देशों के साथ बांग्लादेश की विभिन्न पार्टियों के बीच रचनात्मक वार्तालाप करने और मतभेदों का शांतिपूर्ण समाधान करने के लिए प्रयास करता रहेगा।
संबंधित देशों के राजदूतों ने बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति के प्रति अपनी राय व नीति का परिचय दिया और यह सहमति प्राप्त की कि बांग्लादेश की राजनीतिक दलों के बीच मुठभेड़ों को बांग्लादेश की जनता की खुद की बुद्धिमता व शक्ति से हल किया जाना चाहिए।
(श्याओयांग)