कोलकाता स्थित चीनी कांसुलर वांग श्वेईफडं ने भारत के कोलकाता शहर में स्थित टैगोर के पुराने निवास का दौरा किया।
दौरा करते समय वांग श्वेईफडं ने कहा कि टैगोर महान कवि, दार्शनिक, देशभक्त और कलाकार हैं, जिन्हें चीनी जनता का सम्मान प्राप्त हुआ है। जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध के दौरान टैगोर ने चीनी जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और अनेकों बार खुलेआम पत्र जारी कर जापानी आक्रमण कार्यवाई की निंदा की। हाल में जापानी प्रधान मंत्री शिनजो अबे ने यासुकुनी मंदिर का दर्शन किया, जिससे शांतिप्रिय लोगों के दिल को ठेस पंहुची है। वांग श्वेईफडं ने विश्वास प्रकट किया कि न्याय अवश्य ही निर्मम को हरा कर सकेगा।
(श्याओयांग)