म्यांमार की मीडिया ने 8 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार व भारत की सरकार ने हाल ही में मैत्रीपूर्ण तरीके से सीमा पर मौजूद प्रादेशिक भूमि से जुड़े मतभेदों का समाधान करने की घोषणा की।
म्यांमार की अख़बार द न्यू लाइट ऑफ़ म्यांमार ने अपने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि भारत ने 2 जनवरी को भारत-म्यांमार की सीमा पर स्थित एक जांच चौकी के निर्माण को स्थगित कर दिया।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत व म्यांमार ने 6 जनवरी को इस क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण कार्य शुरू किया।
पिछले वर्ष म्यांमार ने भारत से नंबर 78 सीमा के आसपास जांच चौकी के निर्माण पर अपना विरोध प्रकट किया।
सूत्रों के अनुसार म्यांमार व भारत ने मार्च, 1967, में सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किये। लेकिन दोनों के बीच सीमा अंत के ठोस निशान और स्थल पर मतभेद मौजूद हैं। कुछ सीमा द्योतक अभी तक स्थापित नहीं किये गये।
चंद्रिमा