8 जनवरी को मुंबई से देहरादून तक जाने वाली रेलगाड़ी में आग लगने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
पश्चिमी रेलवे लाइन के प्रमुख के हवाले से पता चला है कि आज सुबह 2 बजे के करीब रेलगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई और जल्द ही आग अन्य 3 डिब्बों में फैल गयी।
रिपोर्ट के अनुसार ड्युटी कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने आग देखी और पुलिस को मामला दर्ज करवाया।
घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रति मृतक को 5 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की भी घोषणा की है।
(लिली)