उत्तर अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में आतंकी संगठन के और 63 सदस्यों ने स्थानीय सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया। अफगान सरकार के संबंधित विभाग ने 7 जनवरी को इसकी घोषणा की।
बगलान प्रांत के उप प्रमुख मोहम्मद क़ादिम ने इन 63 हथियार बंद सदस्यों के आत्मसमर्पण के बाद आशा जताई कि और ज्यादा सशस्त्र व्यक्ति हथियार छोड़ सकेंगे, ताकि समाज में शांति और स्थिरता कायम हो सके।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4000 से अधिक सशस्त्र व्यक्ति सरकार के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं। लेकिन तालिबान इससे इनकार करता रहा है।
(ललिता)