अमेरिकी सरकार ने फेडरल कोर्ट में चीनी मूल के फ़न येन फ़ङ पर अभियोग चलाया गया। उन्होंने पुलिस को आत्मसमर्पण कर बताया कि सैन फ्रांसिस्को में स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास के द्वार पर पेट्रोल फेंक कर उन्होंने ही आग लगाई थी। फ़न येन फ़ङ पर दो आपराधिक आरोप लगाये गये।
अमेरिकी एफ़बीआई की सैन फ़्रांसिस्को शाखा के विशेष जांचकर्ता द्वारा 4 जनवरी को फेडरल कोर्ट को दिये गये दस्तावेज के अनुसार फ़न येन फ़ङ पर दो आपराधिक आरोप लगाये गये। उन पर पहला आरोप यह है कि उन्होंने जानबूझकर आग लगाई। अगर यह आरोप साबित होता है, तो उन्हें 5 से 20 साल तक कारावास की सज़ा मिलेगी। दूसरा आरोप यह है कि उन्होंने अमेरिका स्थित विदेशी सरकार की संपत्ति, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, विदेशी अधिकारी या अधिकारी की व्यक्तिगत संपत्ति को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है। अगर यह आरोप भी सही है, तो उन्हें 5 साल कारावास के साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा। अगर उन पर लगे दोनों आरोप सही साबित होते हैं, तो कारावास की अवधि 25 साल तक होने की संभावना है।
चंद्रिमा