कोलकाता स्थित चीनी वाणिज्य दूत वांग श्यूफेंग ने 6 जनवरी को पश्चिम बंगाल के ग्रामीण कार्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी से मुलाकात की।
वांग श्यूफेंग ने कहा कि वर्ष 2013 में चीन व भारत के संबंधों में व्यापक उपलब्धियां हासिल हुई। चीन और भारत के रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंधों में बड़ा विकास हुआ। कुछ समय पहले चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर और कोलकाता मैत्री-शहर बने। पश्चिम बंगाल और चीन के युन्नान प्रांत के बीच घनिष्ट आदान-प्रदान है और दोनों पक्ष बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, पर्यटन आदि क्षेत्रों में एक दूसरे के पूरक हैं और सहयोग की व्यापक संभावना मौजूद हैं।
वांग श्यूफेंग ने कहा कि वर्ष 2014 चीन-भारत मैत्री आदान-प्रदान वर्ष है। पश्चिम बंगाल के साथ आदान-प्रदान बढ़ाते हुए दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग भी बढ़ेगा, जिससे बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक कॉरिडोर योजना को बढ़ावा मिल सकेगा।
(मीनू)