भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान, जीएसएलवी –डी 5 श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से लॉच हो गया है। स्वदेशी क्रायोजनिक इंजन के साथ जीएसएलवी –डी 5 ने उड़ान भरी। इस रॉकेट यान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसने रॉकेट निर्माण की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।
(हेमा)