5 जनवरी, दोपहर तक दक्षिण पश्चिमी भारत के गोवा में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 14 लोग मारे गए हैं और बीस से ज्यादा के मलबे में दबे होने की आशंका है।
4 जनवरी को दोपहर के बाद गोवा में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गयी। उस समय इमारत में 50 से ज्यादा लोग थे। अब लगभग 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है और दबे हुए लोगों के जीवित होने की कम संभावना बताई जा रही है।
घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर ने घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्य का मौयना किया ।उन्होंने कहा कि घटना का मुख्य कारण खराब निर्माण गुणवत्ता है।