बांग्लादेश की मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 5 जनवरी को आयोजित संसदीय चुनाव में हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें 5 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, अन्य कई लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में चुनावी कार्य संभालने वाले एक सरकारी अधिकारी और विपक्षी दलों के चार सदस्य शामिल हैं। अन्य दसेक पुलिसकर्मी भी झड़पों में घायल हुए हैं। अभी तक पुलिस ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की।
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के चुनाव में केवल चार विदेशी प्रेक्षकों और 13 हजार राष्ट्रीय प्रेक्षकों ने निरगानी कार्य में भाग लिया। पर वर्ष 2008 में आयोजित 9वें संसदीय चुनाव में कुल 585 विदेशी प्रेक्षक व 1 लाख 60 हजा़र देशी प्रेक्षक शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के 10वें संसदीय चुनाव के मतदान स्थानीय समयानुसार 5 जनवरी को 8 बजे से शुरू हुए। लेकिन विपक्षी दलों ने इसका विरोध करने की घोषणा की और यातायात की नाकाबंदी व हड़ताल द्वारा इस का बहिष्कार किया।
चंद्रिमा