सरकार ने तिब्बत में इस साल फिर से शिक्षा पर सब्सिडी बजट बढ़ाने का फैसला किया है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वित्तीय विभाग से जुड़े अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है।
तिब्बत के वित्तीय ब्यूरो के अधिकारी लू मिंग श्योउ ने बताया कि स्थानीय सरकार वार्षिक शिक्षा सब्सिडी योजना बजट पर इस वर्ष सितंबर से 70.5 मिलयन युआन का इजाफा करेगी।
इसके तहत, किंडरगार्टन से सीनियर हाईस्कूल तक के बोर्डिंग स्कूलों में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को भोजन, रहने और शैक्षिक ज़रूरतें पूरी करने के लिए सालाना 2,900 युआन दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि तिब्बत में स्कूली बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जा रही है, साथ ही 1985 से चरवाहों के बच्चों को सब्सिडी भी दी जाती है।
अब तक सब्सिडी के रेट लगभग दस बार बढ़ाए जा चुके हैं, वर्ष 2012 में सब्सिडी का मानक 2500 युआन था और इसके दायरे में राजमार्ग निर्माण में लगे मजदूरों के बच्चों को भी इसमें शामिल किया गया। साल 2013 में सब्सिडी बढ़ाकर 2,700 युआन कर दी गई थी।
(अनिल पांडेय)