अमेरिका चीन के साथ स्थिर और विश्वसनीय संबंध बनाने की दिशा में कोशिश जारी रखेगा। अमेरिका एक शांतिपूर्ण व समृद्ध चीन के उदय का स्वागत करता है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
चीन-अमेरिका राजनयिक संबंध स्थापना की 35 वर्षगांठ के मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने 2 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही।
हर्फ ने कहा कि अमेरिका और चीन समान हितों के आधार पर संपर्क व सहयोग का विस्तार करेंगे। अमेरिका राजनयिक, आर्थिक व सैन्य आदि क्षेत्रों में चीन के साथ स्थिर, विश्वसनीय व लगातार संबंध बनाएगा।
हर्फ ने यह भी कहा कि अमेरिका व चीन के बीच मतभेदों के बावजूद दोनों देश बहुत अहम मुद्दों में सहयोग कर सकते हैं। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में कहा कि जब मतभेद पैदा होते हैं, तब दोनों देशों के संबंध मजबूत होते हैं। दोनों देश सार्वजनिक अभिव्यक्ति करते हुए अहम मुद्दों में रचनात्मक सहयोग कर सकते हैं।
(मीनू)