मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने 2 जनवरी को भारत की यात्रा शुरू की। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने आर्थिक व व्यापारिक सहयोग, समुद्री सुरक्षा व क्षेत्रीय सुरक्षा आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
द हिन्दू अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मुलाकात में मनमोहन ने कहा कि भारत को आशा है कि मालदीव के साथ व्यापार की संतुलित वृद्धि होगी। भारत मालदीव में पूंजी निवेश बढ़ाते हुए भारतीय निवेशकों के सामने मौजूद समस्याओं का समाधान करेगा। साथ ही भारत मालदीव को 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण देगा, ताकि मालदीव भारत से तेल उत्पादों का आयात कर सके।
मनमोहन ने कहा कि वर्तमान में दोनों देशों को अपने क्षेत्र में आतंकवाद से पैदा होने वाले खतरों से सजग रहना होगा। दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रशिक्षण व उपकरणों के समान उपभोग के जरिए समुद्री सुरक्षा की शक्ति बढ़ाने, संयुक्त समुद्री व एयर गश्त व निगरानी से हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा आदि मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जतायी।
(मीनू)