भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 3 जनवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास में मौजूद मुद्दों पर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि भारत में तेज आर्थिक वृद्धि फिर से आएगी। द हिन्दू ने 3 जनवरी को यह रिपोर्ट जारी की।
भाषण में मनमोहन सिंह ने सबसे पहले यह स्वीकार किया है कि सरकार ने बढ़ रही मुद्रास्फीति को रोकने में नाकाम रही, जिससे आर्थिक वृद्धि दर धीमी होने की स्थिति पैदा हुई।
भारत में आर्थिक गति धीमी होने की चर्चा में मनमोहन सिंह ने कहा कि विश्व वित्तीय संकट की वजह से 2012 से 2013 तक भारत में आर्थिक वृद्धि दर में 5 प्रतिशत की कमी आई, जो पिछले दस सालों में सबसे नीचे स्तर पर रही। लेकिन भविष्य में फिर से देश में तेज आर्थिक वृद्धि होने को लेकर मनमोहन आशावान दिखे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए योजना बनाई है।
(ललिता)