भारत एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हाल में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी 2013 वार्षिक रिपोर्ट जारी की। 2013 में भारत में ई-कॉमर्स में व्यापार 16 अरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक रहा। दैनिक जागरण ने 3 जनवरी को यह रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुताबिक हाल के वर्षों में भारत में ऑनलाइन शॉपिंग तेजी से लोकप्रिय हो रही है। 2009 में ई-कॉमर्स का व्यापार सिर्फ 2 अरब 50 करोड़ डॉलर रहा, जबकि 2011 और 2012 में यह संख्या क्रमशः 6 अरब 30 करोड़ और 8 अरब 50 करोड़ डॉलर रही। 2013 में ई-कॉमर्स व्यापार 16 अरब डॉलर से अधिक रहा, जिसकी वृद्धि दर 85 प्रतिशत है। अनुमान है कि 2023 में ई-कॉमर्स व्यापार 56 अरब डॉलर तक पहुंचेगा।
एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि मुद्रा स्फीति और आर्थिक मंदी की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग का तेज विकास हुआ। इसके साथ साथ इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की सुविधाओं से भी ई-कॉमर्स के विकास के लिए मौका मिला है।
(ललिता)