चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 2 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका से आतंकवाद के खिलाफ मामले पर 'दोहरे मापदंड' का परित्याग करने का आग्रह करता है। हिंसक आतंकवादी ताकतों को गलत संकेत भेजने से बचने के लिये अमेरिका को अपने ठोस कार्रवाई लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग में शामिल होना चाहिये।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता ने हाल में शिनज्यांग स्वायत प्रदेश में हुई हिंसा के मामले में चीन से जनता को स्वतंत्र रूप से अपने असंतोष को व्यक्त करने की अनुमति देते हुए संयम की भावना रखने की अपील की।
छिन कांग ने इस पर जोर देते हुए कहा कि शिनज्यांग स्वायत प्रदेश का हिंसक मामला एक आतंकवाद हमला है, जो मानवता के खिलाफ एक अपराध भी माना जाता है। आतंकवाद का मुकाबला करने के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एक आम सहमति व समान समझ पर पहुंच गया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता ने तथ्य की अनदेखी कर यह बात कही हैं। चीन इस 'दोहरे मापदंड' का विरोध करता है।
(अंजली)