चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 2 जनवरी को आयोजित हुए नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने अमेरिका से ग्वांतानामो जेल में कैद चीनी संदिग्ध व्यक्ति को चीन वापस भेजने का अनुरोध किया। साथ ही चीन अमेरिका द्वारा उस चीनी संदिग्ध व्यक्ति को किसी अन्य देश भेजे जाने या किसी अन्य देश द्वारा उस चीनी संदिग्ध व्यक्ति को स्वीकार किये जाने पर सख्ती से विरोध करता हैं।
पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि अमेरिकी रक्षा विभाग और विदेश विभाग ने हाल में घोषणा की है कि उन तीन चीनी संदिग्ध लोगों को स्लोवाकिया भेजा जा रहा हैं, तो इस पर चीन की क्या राय है तो छिन कांग ने जवाब में कहा कि ये तीन चीनी संदिग्ध लोग संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपराधी घोषित किए गए आतंकवादी संगठन के सदस्य हैं। वे चीन या अन्य देशों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। चीन को उम्मीद है कि संबंधित देश ईमानदारी से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करेगा, और आतंकवादी तत्व को सुरक्षित ठिकाना न देकर जल्द ही इन तीनों चीनी संदिग्ध लोगों को चीन वापस भेजेगा। (मीरा)