सैन फ्रांसिस्को स्थित चीनी कौंसुलेट पर 1 जनवरी की रात को लगाई गई आग के मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 2 जनवरी को एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिका इस घटना पर काफी ध्यान दे रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरी हार्फ ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय का राजनयिक सुरक्षा ब्यूरो एफबीआई और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहें हैं, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जा सकें।
स्थानीय समयानुसार 1 जनवरी को करीब रात साढ़े 9 बजे सैन फ्रांसिस्को स्थित चीनी कौंसुलेट के सामने एक व्यक्ति ने मिनीबस से बाहर निकलकर दो बैरल पेट्रोल कौंसुलेट के मुख्य गेट पर छिड़ककर आग लगा दी। जिससे मुख्य गेट को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे जाहिर होता है कि यह चीनी कौंसुलेट के खिलाफ एक साजिश है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 2 जनवरी को कहा कि चीन ने अमेरिका के सामने गंभीरता से इस मामले को उठाया है और अमेरिका से हमलावर को सज़ा देने का आग्रह भी किया हैं।
(दिनेश)