Web  hindi.cri.cn
नववर्ष पर सीआरआई के महानिदेशक का बधाई-संदेश
2014-01-01 17:16:58


सीआरआई के महानिदेशक वांग कंगन्येन ने अपनी संस्था के सभी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की ओर से रेडियो व सीआरआई ऑनलाइन के जरिए आप सब को नववर्ष 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। महानिदेशक वांग कंगन्येन ने इस मौके पर अपने बधाई-संदेश में नये साल में सीआरआई के विकास लक्ष्य की जानकारी दी। उन का कहना है,

प्रिय दोस्तों, वर्ष 2014 की दहलीज पर समय अपने कदम जल्द बढ़ा रहा है। इस अवसर पर मैं सीआरआई और सीआईबीएन( चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकास्टिंग नेटवर्क) के सभी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों की ओर से आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। नववर्ष मुबारक हो। नववर्ष में आप और आपका परिवार प्रसन्न और स्वस्थ रहें।

कुछ समय पूर्व सीआरआई ने मल्टीमीडिया व बहुभाषी प्रसारण द्वारा 18वीं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान विस्तृत रिपोर्ट दी। यह चीनी जन-जीवन से संबंधित एक बहुत महत्वपूर्ण सम्मेलन है, जो चीन में सुधार व विकास के लिए नया ब्लूप्रिंट है। एक बार फिर विश्व की नजरें चीन की ओर हैं। सीआरआई के यमन के एक श्रोता नासेर फारिद ने इस सम्मेलन की चर्चा में कहा कि इस सम्मेलन ने न केवल पिछले 35 सालों में चीन के सुधार व खुलेपन की प्रतिक्रिया का निचोड़ निकाला है, बल्कि इस आधार पर चीन के आगामी 10 साल से भी लम्बे समय तक के विकास के लिए बुनियादी नीतियां व दिशा तय की है।

यदि हमने सपना देखा है तो उसे पूरा करने के लिए हमारे बढ़ते कदम कभी नहीं थमेंगे। गत एक साल से सीआरआई ने मल्टीमीडिया के विकास और नये आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ग्रुप की स्थापना करते रहने का अथक प्रयास किया है। 2013 में सीआरआई ने प्रसारण के माध्यमों का विस्तार करके 65 भाषाओं से विदेशों में प्रसारण पेश किया। हमने ब्रॉडकास्टिंग, वेबसाइट, सोशिल मीडिया, मोबाइल, पत्रिकाओं व अखबारों के जरिए विदेशी लोगों को समय पर और सुविधाजनक तरीके से चीन के बारे में जानकारी देने की कोशिश की। इसके अलावा, हमने विदेशों में कुल 95 शाखाएं, 25 स्टूडियो और 13 रेडियो कन्फ्यूशियस कक्षाएं खोलीं। हम सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नये तरीकों को ढ़ूढ़ने का प्रयास करते हैं और फिल्मों व टीवी सीरियल का अनुवाद करके विदेशी आम नागरिकों को चीनी संस्कृति व आम नागरिकों के जीवन का परिचय देते हैं।

हालिया भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में चीन का विकास विश्व से अलग नहीं है। विश्व की समृद्धि भी चीन से अलग नहीं । विश्व को चीन को अच्छी तरह समझना चाहिए। सीआरआई चीनी रवैया, विश्व दृष्टिकोण और समसामयिक प्रसारण विचार पर दटा रहकर विश्व को चीन का और चीन को विश्व का परिचय देता रहेगा। साथ ही वैश्विक रिपोर्टे भी देगा। चीन और विश्व की जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री को प्रगाढ़ करना सीआरआई का लक्ष्य है। हम वैश्विक मामलों की निष्पक्ष रिपोर्ट देंगे और विश्व को चीनी मूल विचारों के बारे में भी जानकारी देंगे।

दोस्तों, सीआरआई की प्रमुख इमारत के पश्चिम भाग में एक और बड़ी व आधुनिक नयी मीडिया इमारत का निर्माण होने वाला है। इस नयी इमारत की स्थापना के बाद सीआरआई 65 से ज़्यादा भाषाओं से ऑडियो व वीडियो आदि मल्टीमीडिया के माध्यम से विश्व में प्रसारण कर सकेगा। सुन्दर ब्लूप्रिंट को साकार करने के लिए आप लोगों के समर्थन की आवश्यक्ता है। आप लोगों के प्रोत्साहन व उत्साह से हम और मेहनत से काम करते हैं। इस सुअवसर पर वांग कंगन्येन ने सीआरआई के सभी कर्मचारियों की ओर से श्रोताओं को हार्दिक आभार प्रकट किया।

महानिदेशक वांग कंगन्यैन ने अपने बधाई संदेश के अंत में कहा, "नया साल नया मिशन। हम मल्टीमीडिया के प्रसारण प्लेटफार्म की रचना करेंगे, मीडिया के विकास स्तर को उन्नत करेंगे, प्रसारण की क्षमता को मजबूत करेंगे, ताकि और ज्यादा विदेशी मित्र एक सच्चे चीन को जान सकें। प्रिय दोस्तों, आशा है कि आप लोग पहले की ही तरह सीआरआई का समर्थन करते रहेंगे। हम हाथ से हाथ मिलाकर सुन्दर भविष्य बनाएंगे। हमारी ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए। धन्यवाद।"

श्रोता दोस्तों, अभी आप सुन रहे थे सीआरआई के महानिदेशक वांग कंगन्यैन द्वारा नववर्ष पर दिया गया बधाई-संदेश। हमारी शुभकामनाएं है कि नववर्ष में हमारे मित्र खुश रहें और और बेहतर जीवन बिताएं।

(श्याओयांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040