Web  hindi.cri.cn
27वें दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल संपन्न हुए
2013-12-31 17:22:33
27 वें दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल 22 दिसंबर की रात म्यांमार की राजधानी नाए प्यी डाव में स्थित वुन्ना टेख्दी स्टेडियम में सफलता के साथ सम्पन्न हुए। थाइलैंड, म्यांमार व वियतनाम क्रमशः पदक तालिका में पहले तीन स्थानों पर रहे। इस बार के खेल समारोह में ट्रैक एन्ड फ़ील्ड, तैराकी व भारोत्तोलन आदि इवेंटों में 44 दक्षिण-पूर्वी एशियाई रिकॉर्ड तोड़े गए। साथ ही इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा खेल का जोश भरा विकास भी प्रतिबिंबित हुआ।

इस बार के दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल में कुल 11 देशों के 6 हजार खिलाड़ियों व अधिकारियों ने भाग लिया। 12 दिवसीय प्रतियोगिता में मेजबान देश म्यांमार समेत ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते व वियतनाम के खिलाड़ियों ने 33 इवेंटों में मुकाबला किया। आयोजन कमेटी ने कुल 461 स्वर्ण पदक, 459 रजत पदक और 611 कांस्य पदक प्रदान किये। थाइलैंड 107 स्वर्ण 94 रजत व 81 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा। इस तरह थाइलैंड एक बार फिर चैंपियन बना। मेजबान देश म्यांमार 86 स्वर्ण 62 रजत व 85 कांस्य पदकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा। और वियतनाम 73 स्वर्ण 86 रजत व 86 कांस्य पदकों के साथ तीसरे पायदान पर रहा।

म्यांमार के कलाकारों ने समापन समारोह में विश्व स्तरीय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। शानदार लाइटिंग और आतिशबाजी के बाद फ्रीस्टाइल फुटबॉल व एलीफेंट डांस आदि परंपरागत कार्यक्रम दिखाये गये। रंगारंग फूलों की नदी नामक कार्यक्रम में अभिनेताओं ने लाइटिंग से अंग्रेजी शब्द दिखाये कि हम वर्ष 2013 के 27वें दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल का आयोजन अच्छी तरह से कर सकते हैं। इससे जाहिर है कि दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल का आयोजन म्यांमार के लिए बड़े गर्व की बात है।

म्यांमार के राष्ट्रपति ऊ हान सेन ने समापन समारोह में भाषण देते हुए म्यांमार के खिलाड़ियों व विभिन्न खेल संघों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने इस खेल समारोह के सफल आयोजन के लिये कोशिश करने वाले सभी कर्मचारियों का उच्च मूल्यांकन भी किया।

म्यांमार ने वर्ष 1961 व 1969 में दो बार दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेलों का आयोजन किया था। 44 वर्षों के बाद फिर एक बार इस खेल समारोह के आयोजन पर उन्होंने बड़ा ध्यान दे दिया। आंकड़ों के अनुसार म्यांमार की राजधानी नाए प्यी डाव में कम से कम 19 नये होटलों का निर्माण किया गया। मैच का आयोजन करने वाले तीन शहर यांगून, नाए प्यी डाव व मांडले में स्थित 86 होटलों ने दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल के लिये 7 हजार कमरे तैयार किए। म्यांमार सरकार के आग्रह के अनुसार चीन ने 27वें दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल के लिये उदघाटन व समापन समारोह के आयोजन, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्द्धा की प्रबंध व्यवस्था व खेल उपकरण समेत चार पक्षों के सहयोग किये। शानदार उदघाटन व समापन समारोह तो चीन व म्यांमार दोनों देशों के निर्देशकों द्वारा एक साथ आयोजित किये गये।

समापन समारोह में सिंगापुर के ओलंपिक परिषद के उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के सदस्य नग सेर मियांग ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख की ओर से म्यांमार के खेल मंत्री, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष टिंत हसान को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का कप प्रदान किया। सिंगापुर के मानव संसाधन मंत्रालय के कार्यवाहक मंत्री छन छ्वेन रेन ने सिंगापुर की ओर से टिंत हसन के हाथों से दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल का झंडा लिया। इसके बाद सिंगापुर के कलाकारों ने सिंगापुर के आठ मिनट नामक एक कार्यक्रम पेश किया। और विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को जून 2015 में शेर सिटी द्वारा आयोजित 28वें दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल में फिर मिलने का स्वागत किया।

सिंगापुर के दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल की आयोजन कमेटी ने कहा कि यह खेल समारोह हमेशा साल के अंत में आयोजित किया जाता है। लेकिन इससे पहले वर्ष 1983 व वर्ष 1993 में जब सिंगापुर ने दो बार इस का आयोजन किया, तो वह मई व जून में आयोजित हुआ। क्योंकि उस समय मौसम सबसे उचित है। इसके अलावा वर्ष 2015 के दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल 5 से 16 जून तक आयोजित होंगे। जो सिंगापुर की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के समय से मेल खाता है। सिंगापुर को उम्मीद है कि 12 दिवसीय इस खेल समारोह को देश भर में एक 12 दिवसीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

वर्ष 1951 में दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेल के पहले आयोजन से अब तक 27 बार हो चुके हैं। दो साल में एक बार आयोजित होने वाले इस खेल समारोह ने न सिर्फ़ दक्षिण-पूर्वी एशिया के खिलाड़ियों को आदान-प्रदान व प्रतिस्पर्द्धा करने का एक मंच प्रदान दिया, बल्कि दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के बीच मित्रता व आपसी समझ को भी बढ़ावा दिया। यहां दक्षिण-पूर्वी एशिया के खिलाड़ियों ने खेल भावना दिखाई है, जिसे दक्षिण-पूर्वी एशिया की जनता का स्वागत मिला।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040