यून्नान-बांग्लादेश की तीसरी वार्ता 30 दिसंबर को चीन के यून्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में शुरू की गयी। यून्नान प्रांत और बांग्लादेश से आये विशेषज्ञों ने "बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे के निर्माण की पृष्ठभूमि में यून्नान और बांग्लादेश के बीच व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा" नामक विषय पर विचार-विमर्श किया।
योजनाबद्ध आर्थिक गलियारा ढाका, खुनमिंग, कोलकाता और मंडालय चार मुख्य शहरों से जुडेगा, जिससे बांग्लादेश, चीन के यून्नान प्रांत, म्यांमार और पूर्वी व उत्तर-पूर्वी भारत के विकास में सकारात्मक बदलाव आएगा।
बांग्लादेश के प्रतिनिधि का मानना है कि विभिन्न क्षेत्रों को इसलिये जोड़े जाते हैं कि आर्थिक एवं व्यापारिक आवाजाही बढ़ायी जा सकेगी।(लिली)