Web  hindi.cri.cn
सीआरआई और जन दैनिक द्वारा चयन की गई इस साल की दस सबसे बडी खबरें
2013-12-31 15:46:05

चाइना रेडियो इंटरनेशनल और चीन के प्रमुख अख़बार जन दैनिक ने आज वर्ष 2013 की दुनिया की दस सबसे बडी खबरों का चयन किया हैं। ये दस खबरें हैं

पहला ,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित हुआ। विश्व चीन के सुधार के नये अवसर की प्रतीक्षा में है ।

दूसरा ,चीन की विशेषता वाली कूटनीति में बडी उपलब्धियां प्राप्त हुईं। महत्वपूर्ण सहयोग परियोजनाओं के आह्वान ने सकारात्मक ऊर्जा का संकेत दिया।

तीसरा ,स्नोडन घटना से विश्व को धक्का लगा। अमेरीकी सॉफ्ट शक्ति को बडा नुकसान पहुंचा।

चौथा ,मिश्र फिर राजनीतिक अस्थिरता में फंसा और मुस्लिम ब्रदरहुद की कानूनी हैसियत रद्द की गयी।

पांचवां ,सीरियाई संकट और ईरानी नाभिकीय सवाल में नया मोड आया। अमेरिकी मध्यपूर्ण रणनीति बदलने के सुधार में दाखिल हुई।

छठा ,विश्व व्यापार संगठन ने विश्व व्यापार समझौते पर सहमति प्राप्त की ,जिसमें विश्व अर्थव्यवस्था में एक नयी शक्ति का संचार हुआ।

सातवां ,जापान ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति चुनौती दी और प्रधान मंत्री अबे के यासुकुणी मंदिर जाने से पूरे विश्व आक्रोश में आया ।

आठवां ,अमेरिका की दो पार्टियों के वाद-विवाद से सरकार के कार्यतंत्र बंद हुआ ।

नौवां ,चीन ,अमेरीका और भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान में बडी उपलब्धि प्राप्त हुईं ।

दसवां ,अफ्रीका में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 1000 अमेरिकी डालर से अधिक हो गयी। चीन-अफ्रीका सहयोग ने इसमें बडा योगदान दिया ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040