मालदीव चीन के साथ कोशिश करते हुए मालदीव-चीन संबंधों को नये स्तर पर पहुंचाने को तैयार है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन ने 30 दिसंबर को राजधानी माले में यह बात कही।
यामीन ने उस दिन मालदीव स्थित नये चीनी राजदूत वांग फ़ूखांग का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए उक्त बात कही। यामीन के अनुसार इधर के सालों में मालदीव-चीन संबंध का स्वस्थ और स्थिर तौर पर विकास हो रहे हैं। दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग गहरे किये जा रहे हैं।
वां
वांग फ़ूखांग के मुताबिक चीन मालदीव द्वारा अपने देश की स्थिति के आधार पर चुनी गयी राजनीतिक व्यवस्था और विकास की राह का सम्मान करता है। चीन शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के तहत दोनों देशों के परंपरागत मैत्री मज़बूत करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे चीन और मालदीव के संबंध आगे बढ़ाये जाएंगे।(लिली)