रूस के सरकारी जांच एजेंसी ने 29 दिसंबर को मीडिया से कहा कि उस दिन दक्षिण में स्थित वोल्गाग्राद शहर के रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले से मरने वालों की संख्या 16 हो गई हैं, जिनमें 14 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, और अन्य 2 गंभीर रूप से घायलों ने अस्पताल में दम तोड दिया।
रूसी गृह मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार यह धमाका रेलवे स्टेशन के मेन सुरक्षा जांच द्वार के आसपास हुआ। एक पुलिस कर्मी विस्फोट में मारा गया, जबकि अन्य छह पुलिस कर्मी घायल हुए। स्थानीय चिकित्सा विभाग के अनुसार कुल 40 लोग इस आतंकवादी हमले में जख्मी हुए हैं। अभी तक 37 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, और अन्य कुछ गंभीर रूप से घायलों को विशेष विमान से मास्को भेजा जाएगा।
वहां स्थित रूसी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि डिमिट्री उसटिनोव ने उसी दिन घटनास्थल पर आयोजित वोलगोग्राद स्टेट की आतंकवादी विरोधी समिति के सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में यह घोषणा की कि उसी दिन से 15 दिनों में इस स्टेट में धमकी का स्तर पीला रंग तक पहुंच गया, जो केवल सबसे खतरनाक लाल स्तर से थोडा नीचे है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संबंधित विभागों से पूरी कोशिशों के साथ इस हमले को अंज़ाम देने वाले अपराधियों को ढूंढ़ कर सज़ा देने का आग्रह किया।
(चंद्रिमा)