अमेरिकी प्रवासी चीनी समितियों के दसेक नेताओं ने 28 दिसंबर को न्यूयॉर्क में शिन्चो अबे की यासुकुनी मंदिर का दर्शन करने के कदम की निंदा को लेकर संगोष्ठी आयोजित की। प्रवासी चीनियों ने कहा कि वे चीन सरकार का समर्थन करने के साथ-साथ अबे की कार्रवाई की निंदा करते हैं।
पूर्वी चीनी समुदाय एसोसिएशन के अध्यक्ष ल्यांग क्वान च्वुन ने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री शिन्चो अबे ने चीन समेत पड़ोसी देशों की चेतावनी की अनदेखी कर यासुकुनी मंदिर के दर्शन किए। अमेरिका में प्रवासी चीनी इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
न्यूयॉर्क के त्सुंग त्सेन एसोसिएशन के अध्यक्ष ल्यू च्येन छ्यांग ने कहा कि विदेशों में रह रहे सभी चीनी लोग अबे की कार्रवाई का विरोध करते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने चीन समेत एशियाई लोगों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। चीनी लोग युद्ध अपराध मिटाने की किसी भी कार्रवाई की बरदाश्त नहीं करेंगे।
(ललिता)