आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में शनिवार सुबह नांदेड़ जाने वाली बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। इस हादसे में 23 लोग मारे गए,जिनमें दो बच्चे शामिल हैं।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सीएस गुप्ता ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है और घायलों को पुट्टापर्थी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे प्रवक्ता के अनुसार आग इंजन से चार कोच पीछे वातानुकुलित बी-1 कोच में लगी और बहुत तेज़ी से फ़ैली। कोच अटेंडेंट ने फायर एक्सट्विंगिशर से आग बुझाने की कोशिश की, पर वो नाकाम रहे।
आग की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ट्रेन रोक दी गई और अधिकारी मौक़े पर पहुंच गए हैं। बुरी तरह जले हुए शवों को निकाला गया है।
अब बचाव-कार्य जारी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है।