श्रीलंकाई मीडिया--कोलंबो पेज ने 27 दिसम्बर को रिपोर्ट दी कि भारत की सब से बड़ी मोटर निर्माता कपनी—मारूटी सुत्सुकी के निदेशक-बोर्ड के अध्यक्ष बार्गावा ने हाल ही में कहा कि उन की कंपनी श्रीलंका में एक कारखाना बनाने पर विचार कर रही है।
बार्गावा ने कहा कि कारखाना बनाने की योजना अब भी अनुसंधान के दौर में है। उनकी कंपनी ने कोलंबो के आसपास के क्षेत्रों में सर्वेक्षण और अनुसंधान-कार्य शुरू कर दिया है। योजना बनाने से पहले उनकी कंपनी श्रीलंका सरकार के साथ कर-वसूली और श्रमिकों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता करेगी।
गौरतलब है कि मारूटी सुत्सुकी कंपनी द्वारा निर्मित मोटर श्रीलंका में लोकप्रिय हैं, लेकिन श्रीलंका लम्बे अरसे से आयात वाले मोटरों पर भारी शुल्क लगाने की नीति अपनाता रहा है।