दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में स्थिरता बहाल हो रही है, लेकिन अन्य स्थानों पर संघर्ष अब भी जारी है। साथ ही केन्याई राष्ट्रपति उहुरू केन्यटा और इथियोपियाई प्रधानमंत्री हेलेमरियम देस्सालेगन भी जुबा पहुंचे, वे दक्षिण सूडान में संघर्ष खत्म करने की कोशिश करेंगे।
उधर संयुक्त राष्ट्र ने भी ज्यादा सैनिक व सामग्री दक्षिण सूडान में भेजी है। वहां स्थित संयुक्त राष्ट्र के कैंपों में 50 हज़ार से अधिक शरणार्थी रह रहे हैं।
गौरतलब है कि दक्षिण सूडान में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने की वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 24 दिसंबर को वहां 6 हज़ार ज्यादा सैनिक और अधिक सामग्री भेजने का फैसला किया था।
(दिनेश)