जापानी सरकार ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री शीनजो अबे ने 26 दिसंबर की सुबह यसुकुनी का दौरा किया। चीन सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया और जबरदस्त निंदा भी की।
जापानी मीडिया ने कहा कि वर्ष 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री जुनीचिरो कोइज़ुमी के बाद पहली बार निवर्तमान प्रधानमंत्री यसुकुनी की यात्रा करेंगे। जापानी मीडिया के मुताबिक, अबे की बतौर प्रधानमंत्री बनने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर यसुकुनी की यात्रा करना मुख्य रूप से रूढ़िवादी ताकतों को बढ़ावा देना है। उनकी वर्तमान यात्रा से जापान व चीन,दक्षिण कोरिया के बीच आयोजित होने वाला शिखर सम्मेलन अनिश्चित काल तक स्थगित कर दिया जाएगा।
अंजली