इराक की राजधानी बगदाद में क्रिसमस के मौके पर ईसाइयों के खिलाफ दो बम हमले हुए, जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए।
सीएनएन द्वारा 25 दिसंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक,दक्षिणी बगदाद स्थित एक चर्च के बाहर कार बम हमला हुआ, उस समय ईसाई चर्च में क्रिसमस का जश्न मना हो रहे थे। इससे पहले , डोरा जिले के एक बाजार में भी एक कार बम विस्फोट हुआ। इराकी गृह मंत्री ने कहा कि कम से कम 35 लोग इन दो हमलों में मारे गए,जबकि 56 घायल हुए।
अफ़गानिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने 25 दिसंबर को एक बयान जारी कर कहा कि सुबह 6 बजकर 40 मिनट को काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर दो रॉकेट बमों का विस्फोट हुआ। अब तक हताहतों के बारे कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन सैकड़ों राजनयिकों व सहायता कार्यकर्ताओं को बंकर में क्रिसमस मनाना पड़ा। अमेरिकी दूतावास ने इस हमले की जांच करने की पुष्टि की।
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, तालिबान प्रवक्ता मुजाहिद ने ट्विटर पर इस हमले की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। उसने कहा कि तालिबान ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर चार विस्फोट किए,जिसमें कई लोग मारे गए।
वैसे इराक व अफगानिस्तान दोनों देशों में अमेरिकी सेना मौजूद है। क्रिसमस के दिन हुए इन हमलों से पता चलता है कि इन दोनों देशों को सुरक्षा मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
अंजली