वर्ष 2013 समाप्त होने वाला है। एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में विलय और अधिग्रहण व्यापार के प्रति निवेशक और सलाहकार पिछले साल की तुलना में और आश्वस्त हैं। ब्रिटिश वाणिज्य संगठन ने 23 दिसंबर को एक वार्षिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुताबिक सर्वेक्षण में शामिल 91 प्रतिशत निवेशकों का अनुमान है कि एशिया में विलय और अधिग्रहण व्यापार बढ़ने की संभावना है, विदेशी व्यापार में 88 फीसदी निवेशकों का विश्वास भी है।
46 प्रतिशत उत्तरदाता विलय और अधिग्रहण व्यापार करने के लिए चीन को सबसे पसंदीदा देश मानते हैं, जबकि इंडोनेशिया और भारत क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
(ललिता)