Web  hindi.cri.cn
दिल्ली में"आप"की सरकार, केजरीवाल होंगे सीएम
2013-12-24 14:48:55

दिल्ली में कई दिनों से जारी असमंजस की स्थिति का सोमवार को पटाक्षेप हो गया। अब जल्द ही दिल्ली के लोगों को नई सरकार मिलने वाली है। आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है, और वे मुख्यमंत्री होंगे।

केजरीवाल ने दिल्ली के ले.गवर्नर नजीब जंग से मुलाकात कर सरकार गठन का प्रस्ताव पेश किया। जिसे राष्ट्रपति को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि केजरीवाल और उनके सहयोगी बुधवार को शपथ ग्रहण कर नई सरकार गठित करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो 45 वर्षीय केजरीवाल दिल्ली के इतिहास में सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे।

केजरीवाल ने कहा कि नयी सरकार का मुख्य मिशन है भ्रष्टाचार मिटाना और नागरिकों को पर्याप्त बिजली सप्लाई व पीने का पानी मुहैया कराना।

गौरतलब है कि दिसंबर की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 70 सीटों से में 28 सीटें हासिल हुई, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 32 सीटें मिली। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस केवल 8 सीटों पर सिमट कर रह गई।

(श्याओयांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040