भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 21 दिसम्बर को कहा कि अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े से दुर्व्यवहार के मुद्दे पर गतिरोध समाप्त करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है और दोनों पक्ष इस एक घटना को लेकर आपसी संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।
औद्योगिक संगठन ` फिक्की ` के एक आयोजन से इतर खुर्शीद ने कहा कि न्यूयार्क में भारतीय उपवाणिज्यदूत से दुर्व्यवहार के मामले पर दोनों देश वार्ता कर रहे हैं और इसे तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचने देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच करीबी संबंध कई वर्षों में विकसित हुए हैं और दोनों पक्ष नहीं चाहते कि एक घटना के कारण उनकी साझेदारी प्रभावित हो। खुर्शीद ने यह भी कहा कि दोनों देशों के लोग नहीं चाहते कि दोस्ताना संबंध किसी एक घटना से प्रभावित हो।