26वां शीतकालीन विश्व कॉलेज छात्र खेल समारोह शनिवार को इटली के ट्रेन्टिनो में संपन्न हो गया। चीनी टीम 5 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ पदक-तालिका में छठे स्थान पर रही, जबकि स्वर्ण पदक-तालिका में वह चौथे पायदान पर रही।
चीन के 59 कॉलेज छात्र खिलाड़ियों ने इस खेल समारोह में भाग लिया। रूसी टीम ने 15 स्वर्ण समेत कुल 50 पदक प्राप्त किए। इससे वह पदक-तालिका में प्रथम स्थान पर रही और दूसरे स्थान पर रही द. कोरियाई टीम, जिसने 24 पदक प्राप्त किए।
इस खेल समारोह की संयोजक समिति के अध्यक्ष अनेसी ने खेलों के समापन-समारोह में कहा कि इस कॉलेज छात्र खेल-समारोह ने कई रिकार्ड़ कायम किए हैं, जैसे उसकी तैयारी में सब से कम समय लगा है, समारोह में सब से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और समारोह के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से सभी उपस्थित संतुष्ट हैं।
गौर हो कि अलगे शीतकालीन विश्व कॉलेज छात्र खेलों का फरवरी 2015 में स्पेन के ग्रानादा शहर में आयोजन होगा।