अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा कि देवयानी खोबरागड़े का अभियोग रद्द किया जाएगा या नहीं, यह अमेरिका के कानून और न्यायिक प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।
वहीं भारत का विचार है कि अमेरिका को बिना किसी शर्त माफी मांगने के साथ देवयानी खोबरागड़े का अभियोग रद्द करना चाहिए। भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि देवयानी खोबरागड़े इस पूरे मामले में असली पीड़िता हैं।
(ललिता)