Web  hindi.cri.cn
अगले चुनाव तक पूरे देश में सैनिक तैनात करेगा बांग्लादेश
2013-12-21 17:54:40

बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने अगले आम चुनाव की सुचारु प्रगति सुनिश्चित करने के लिये 26 दिसंबर से लगातार 15 दिनों तक पूरे देश में सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की।

बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने 20 दिसंबर की रात को यह बात कही। लेकिन सैनिकों की विशिष्ट संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। केवल यह कहा गया है कि संबंधित संगठन खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार सैनिकों की संख्या का निर्धारण करेगा।

यूरोपीय संघ ने उसी दिन चुनाव पर्यवेक्षण मिशन भेजने की प्रारंभिक प्रक्रिया बंद करने की घोषणा की। क्योंकि उनकी चिंता है कि बांग्लादेश की विभिन्न पार्टियां एक पारदर्शी,समावेशी व विश्वसनीय चुनाव के आयोजन में आवश्यक परिस्थितियां नहीं प्रदान कर सकेंगी।

हालांकि बांग्लादेश विपक्षी गठबंधन ने चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी,लेकिन निर्वाचन आयोग ने 5 जनवरी 2014 को अगले संसदीय चुनाव आयोजन की घोषणा की है। विपक्षी गठबंधन ने इस चुनाव के खिलाफ अब तक 5 बार राष्ट्रव्यापी परिवहन नाकाबंदी की,जिसमें 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040