हाल में भारत स्थित चीनी दूतावास ने अपने चीन समाचार पत्रिका के पाठकों की पहली बैठक आयोजित की। भारत सरकार, राजनीतिक पार्टी, वाणिज्य जगत, मीडिया, विश्विविद्यालय और गैर सरकारी संगठनों के पाठकों के 30 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।
बताया जाता है कि वर्तमान में चीन समाचार पत्रिका के पाठक दिल्ली समेत भारत के अधिकांश राज्यों में हैं। भारत स्थित चीनी दूतावास की ओर से उम्मीद जताई गई कि ये पाठक पहले की तरह चीन समाचार पत्रिका का समर्थन करते हुए चीन पर ध्यान देंगे और दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए योगदान करेंगे।
पाठकों ने कहा कि चीन समाचार पत्रिका उनके लिए चीन को जानने की एक अहम खिड़की है। इस पत्रिका में बहुत उपयोगी जानकारी मिलती हैं। साथ ही उन्होंने पत्रिका में चीनी संस्कृति और चीनी भाषा सिखाने की जानकारी देने का सुझाव भी दिया।
(दिनेश)