न्यूयॉर्क स्थित भारतीय उप काउंसिलर देवयानी खोबरागड़े मामले पर अमेरिका और भारत ने 19 दिसम्बर को अलग अलग तौर पर अपनी घोषणा की है। दोनों के बीच भारी मतभेद उभरकर सामने आए हैं।
न्यूयॉर्क के प्रोक्यूरेटर ने कहा कि देवयानी खोबरागड़े ने अमेरिकी कानून में राजनयिकों की नौकरानियों की रक्षा करने संबंधी नियम का उल्लंखन किया है। उन्होंने कई मीडिया संस्थाओं की आलोचना की है साथ ही उन्होंने गलत रूप से इस घटना की रिपोर्ट दी। जेल में देवयानी खोबरागड़े के साथ अच्छा व्यवहार किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 19 दिसम्बर को अमेरिका से देवयानी खोबरागड़े पर सभी आरोपों को रद्द करने की खुली मांग की है और कहा कि देवयानी खोबरागड़े नौकरानी द्वारा ब्लैकमेल की शिकार हुई हैं।
गौरतलब है कि देवयानी को गत 12 दिसम्बर को न्यूयॉर्क की किसी सड़क पर पुलिस द्वारा खुलेआम पक़ड़ा गया था और उनपर वीज़ा धोखाधड़ी और अपनी नौकरानी के उत्पीड़न का आरोप लगा था।
(श्याओयांग)